जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में पौड़ी में मतदान ड्यूटी कर अपने घर देहरादून लौट रहे 4 कार्मिकों का वाहन पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर 200 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से एक कार्मिक की मौत हो गयी है जबकि एक कार्मिक को हेड इंजरी है शेष दो की हालत खतरे से बाहर बताई गयी है।
य़ह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त कार्मिक कल मतदान का कार्य संपन्न करने के बाद पौड़ी ही रुक गए थे और आज मंगलवार को सुबह अपने वाहन से देहरादून जा रहे थे।
आज सुबह लगभग 07:00 बजे खोलाचोरी के समीप भटकोट में अचानक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 04 लोग सवार थे। कार दुर्घटनाग्रस्त में रणवीर नेगी(50 वर्ष) की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि जय सिंह (54), सुरेंद्र रावत (54) तथा नरेंद्र गुसाईं(45) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय पौड़ी पहुंचाया गया। जिसमें से 02 व्यक्तियों के उपचार के उपरांत हायर सेंटर रेफर कर दिया गया तथा 01 व्यक्ति का जिला अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। साथ ही मृत व्यक्ति का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।