लखनऊ , एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रामपुर, बदायूं और सम्भल के मतदाताओं को संबोधित करते हुए मंगलवार को एक तरफ योगी सरकार के कामकाज की तारीफ की तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी का शासन याद दिलाते हुए कहा कि ये लोग दोबारा लौटे तो डर और खौफ का वह काल लौट आएगा। पीएम मोदी ने इस दौरान पीएम मोदी ने तीन तलाक का जिक्र करते हुए मुस्लिम महिलाओं को भी साधने की कोशिश की और बताया कि क्यों यह फैसला सभी मुसलमानों के लिए अच्छा है।
वर्चुअल रैली में पीएम मोदी ने कहा, श्श्इतने दशकों तक हमारी मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की कुरीति में जकड़कर रखा गया। अब मुस्लिम बहनों के खिलाफ ऐसे कदम उठाने वाले सौ बार सोचते हैं। मुस्लिम बहनों को सुरक्षा का अहसास हुआ है। कभी कभी लोगों को लगता है कि तीन तलाक के खिलाफ जो मैंने कानून बनाया वह बहनों को तो अच्छा लगा, लेकिन पुरुष नाराज हैं।श्श्
पीएम ने कहा, श्श्मैं पूछना चाहता हूं कि 3 तलाक के कारण यदि कोई बेटी घर वापस आती है तो पीड़ा पिता को होती है कि नहीं, भाई को पीड़ा होती है कि नहीं, पीड़ा माता को होती है या नहीं। मैंने तीन तलाक को खत्म करके ऐसे लाखों पिता, माता और भाइयों को आश्वसत किया है कि अब उनकी बेटी अचानक वापस नहीं आएगी। सुख-शांति से जीवन बिता पाएगी। मैंने सारे परिवार के सुख की चिंता की है। मैंने वोट की चिंता नहीं की है।श्श्
पीएम मोदी ने कहा, मेरी माताएं-बहने मेरी इस काम को इस साहस को आलोचना झेलने के बावजूद मैंने आपके कल्याण के लिए काम किया। मुझे खुशी है कि मुस्लिम समाज के कुछ समझदार लोग मेरे पक्ष में खड़े हैं। मुस्लिम माताएं बहने तो मुझे बहुत हिम्मत और ताकत देती हैं। इसलिए मैं आज आपको संकट से मुक्त करा पाया हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने का भी मुस्लिम बेटियों को बहुत फायदा होगा। अब मुस्लिम बेटियां अपने कैरियर पर ध्यान दे पाएंगी। ऐसे काम जब मुस्लिम बहन बेटियां अनुभव करती हैं तब जाकर वह कमल फूल चुनकर आती हैं। वह बेखौफ होकर अपना पैशन फलो करें। जो उनके मन में है उस रास्ते पर चल पड़े। डबल इंजन सरकार आपके साथ चट्टान की तरह खड़ी है।श्श्