जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनपद पौड़ी गढ़वाल में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली व प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस ने रविवार रात को क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। जल निगम स्टोर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में घूमता हुआ दिखाई दिया। तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास से 192 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विमल कुमार निवासी जल निगम स्टोर, कोटद्वार बताया।
दूसरे मामले में पुलिस ने आरोपी प्रीतम सिंह निवासी नवलपुर, थाना कुंडा, जनपद ऊधमसिंह नगर व सलमान शमसी निवासी वार्ड नंबर-13 इन्द्रनगर, आमपड़ाव, थाना कोटद्वार को डेरियाखाल तिराहे के पास से स्कूटी से सौ पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के ले जाते हुए गिरफ्तार किया। तीसरे मामले में पुलिस ने शिव दयाल सिंह रावत निवासी ग्राम ननकोट उज्याड़ी को थाना तिराहा पौड़ी के पास से कार से 96 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया।