रानीपुर हरिद्वार
दिनांक 28.03.2025 को वादी रिंकू कुमार पुत्र सुभाष सिंह नि0 सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार द्वारा अपनी कार फोर्ड फिगो नं0 CH 01 AF 1273 को अज्ञात चोर उनके घर के बाहर से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर पर मु0अ0सं0 132/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर ASP सदर के निकट पर्यवेक्षण कोतवाली रानीपुर व सीआईयू की अलग अलग टीमें गठित की गई।
गठित पुलिस टीमों द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरो को चेक करते हुए 48 घण्टो के भीतर ही कार चोरी के दोनों आरोपियो सचिन यादव पुत्र यशपाल यादव व गौस-ए-आलम पुत्र भूरा को चोरी की कार व एक डुप्लीकेट चाबी के साथ दबोचा गया।
अभियुक्तगण के विरूध धारा 317(2),3(5) बी0एन0एस0 की वृद्धि की गयी।
पूछताछ पर अभियुक्त सचिन यादव ने बताया कि गौस-ए-आलम मेरा साला है, ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार मे मेरे पडोस में किराये पर रहने वाले रिंकू नाम के लड़के के पास एक फोर्ड फिगो कार थी. जो मुझे पसंद थी. मै कार को उससे चलाने के लिये लेता रहता था. एक दिन मेरे मन मे आय़ा कि कार को चोरी कर लेता हूं इसके लिये मैने अपने साले गौस-ए-आलम को कहा,जिसपर वह मेरे कमरे पर आ गया था। मैने उसी दिन रिंकू से कार की चाबी ली और उसकी डुप्लीकेट चाबी बना दी। गाड़ी व चाबी रिंकू को वापस कर डुप्लीकेट चाबी अपने पास रख ली थी। फिर दिनांक-25.03.2025 की रात को अपने साले गौस-ए- आलम के साथ मिलकर उक्त फोर्ड फिगो कार को चोरी किया और हमने कार को पकड़े जाने के डर से वापस सुमननगर मे लाकर झाड़ियो मे छिपा दिया था, और हम दोनो अपने ससुराल बैरवा रामपुर उ0प्र0 चले गये थे। आज हम कार लेने के लिये हरिद्वार आये थे ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- सचिन यादव पुत्र यशपाल यादव निवासी राजनगर थाना पानीपत हरियाणा हाल निवासी मनोज चौहान के मकान पर किरायेदार ग्राम सलेमपुर महदूद कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र-31 वर्ष
2- गौस-ए-आलम पुत्र भूरा निवासी ग्राम बैरवा थाना सैफनी जनपद रामपुर उ0प्र0 उम्र-20 वर्ष
*बरामदगी-* एक कार फोर्ड फिगो नं0 CH 01 AF 1273
*पुलिस टीम-*
7- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
8- उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर
9- उ0नि0 मंजुल रावत, कोतवाली रानीपुर
10- हे0का0 28 गोपीचन्द, कोतवाली रानीपुर
11- का0 1329 दीप गौड, कोतवाली रानीपुर
12- का0 967 विवेक गुसांई, कोतवाली रानीपुर
13- का0 1114 संजय रावत, कोतवाली रानीपुर
14- का0 1158 राजेन्द्र रौतेला, कोतवाली रानीपुर
15- का0 852 दीपक रावत, कोतवाली रानीपुर
*सी0आई0यू0 टीम-*
1- निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी सी0आई0यू0
2- कानि0 वसीम