हरिद्वार

दिनांक 09/12/24 को कुडकावाला डोईवाला देहरादून निवासी खुद के बेटे रामशंकर (प्रॉपर्टी डीलर) की गुमशुदगी थाना खानपुर में दर्ज कराई गई थी। जिसपर कार्यवाही करते हुए थाना खानपुर पुलिस द्वारा गुमशुदगी से पर्दा उठाते हुए गुमशुदा रामशंकर के शव को बरामद करते हुए 02 हत्यारोपियों को दिनांक 13/12/24 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

घटना में शामिल तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयास के क्रम में खानपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 23/12/24 को वांछित अभियुक्त अंकित पुत्र अमरपाल को कोर्ट तिराहा रोशनाबाद से दबोचा गया।

*नाम पता अभियुक्त*-
अंकित पुत्र अमरपाल निवासी ग्राम चन्द्रपुरी खादर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार-21 वर्ष

*पुलिस टीम*-
1- निरीक्षक रविन्द्र शाह – थानाध्यक्ष खानपुर
2- उ0नि0 समीप पाण्डेय (चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर)
3-उ0नि0 भजराम चौहान
4- उ0नि0 बबलू चौहान
5- कानि0 135 अरविन्द रावत
6- हे0कानि0 चमन सीआईयू रुड़की
7- कानि0 महिपाल सीआईयू रुड़की

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share