कलियर हरिद्वार
दिनांक 14-11-24 को बाल दिवस के उपलक्ष्य पर थाना कलियर क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसवावाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें सीडब्ल्यूसी अध्यक्षा श्रीमती अंजना सैनी तथा चौकी प्रभारी धनौरी हेमदत्त भारद्वाज के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के संबंध में जागरूकता व्याख्यान दिए गए, तत्पश्चात पुलिस द्वारा बच्चों को मिठाई के साथ पेन पेंसिल वितरण कर बाल मित्र पुलिस भावना को सुदृढ़ बनाने हेतु मिलजुल कर बाल दिवस को मनाया गया ।
उक्त कार्यक्रम में बच्चों को आदर्श दिनचर्या, आदर्श पठन पाठन, आदर्श आचरण, गुरुजनों तथा बड़ों की सीख का पालन करने विषयक जानकारी दी गई, व बाल हेल्पलाइन (1089), पुलिस हेल्पलाइन (112), महिला हेल्पलाइन (1090), चिकित्सा हेल्पलाइन (108), साइबर हेल्पलाइन (1930) आदि हेल्पलाइन नंबर तथा उक्त नंबरों से किस प्रकार कार्यवाही होती है इसकी विस्तृत जानकारी दी गई ।