हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 11-11-2024 को शराब के धंधे में संलिप्त 01 अभि0गण को मय अवैध देशी शराब के साथ गुरुद्वारे के सामने से 01 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
विवरण निम्नवत है-
*1-मु0अ0स0-883/24*
धारा 60 आब0 अधि0
बनाम- हनुमान पुत्र श्री शंकर सिंह निवासी गुरुद्वारे के सामने रेलवे पटरी झुग्गी झौपडी कोतवाली कोटद्वार उम्र 30 वर्ष
*बरामदगी-*
27 देशी शराब मार्का
*पुलिस टीम-*
1 हे0कानि0225 नापु संजीत राणा
2- कानि0 सुमित सिंह