हरिद्वार

A.H.T.U. हरिद्वार ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा दिनांक 18 /10/ 2024 को अत्यंत दयनीय अवस्था मे रेलवे स्टेशन हरिद्वार से रेस्क्यू किये गए बालक मोहन को कल दिनांक 22/10/2024 को सकुशल थाना सारन हरियाणा के विवेचना अधिकारी अपर उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह व कांस्टेबल अनिल के सपुर्द किया गया।

बालक मोहन दिनांक 16/10/2024 को घर से बिना बताए निकल आया था जिस संबंध में प्राथमिक सूचना FIR.नंबर568/24 BNS धारा 140 (3) थाना सारन में पंजीकृत की गई थी। बालक बरामद होने पर ऑपरेशन स्माइल टीम ने उसे बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेश पर बालगृह में दाखिल किया गया था एवं विभिन्न माध्यम से जानकारी कर बालक के परिजनों से सम्पर्क किया गया था लेकिन बालक के बीमार पिता रामवतार व मां पूनम देवी के आग्रह पर बच्चे को विवेचनाधिकारी की सुपुर्दगी मे दे दिया गया।
आज घर से लापता बालक मोहन पुत्र राम अवतार, उम्र 13 वर्ष निवासी सारन, फरीदाबाद, हरियाणा जिसकी से गुमशुदा होने की है, को बालक मोहन के पिता राम अवतार के बीमार होने के कारण व माता पूनम देवी के आग्रह पर अध्यक्ष महोदय के आदेश पर बालक मोहन को

*पुलिस टीम-*
1. मुख्य आरक्षी राकेश कुमार
2. मुख्य आरक्षी विनीता सेमवाल
3. आरक्षी गीता देवी
4. आरक्षी बबीता
5. आरक्षी दीपक चंद

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share