बहादराबाद हरिद्वार

 

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा नशा तस्करों पर लगाम लगाकर “ड्रग्स फ़्री देवभूमि” अभियान को सफल बनाने के संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के क्रम में जनपद पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।

ताजातरीन कार्यवाही थाना बहादराबाद क्षेत्र की है जहां थाना पुलिस ने मुस्तैदी से गस्त करते हुए दिनांक 19.10.24 को आम का बाग सल्फर मोड शान्तरशाह के पास से 02 नशा तस्करों जहांगीर व मयंक राय के कब्जे से क्रमशः 3.12 ग्राम स्मैक व 3.18 ग्राम स्मैक बरामद की।

दोनों आरोपित को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ थाना बहादराबाद पर मुकदमा अपराध संख्या- 492/24 धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

*विवरण आरोपित-*
1- जहांगीर पुत्र ताहिर हसन निवासी बढेडी राजपुतान थाना बहादराबाद हरिद्वार
2- मयंक राय पुत्र दीपक राय निवासी साई मन्दिर वाली गली राय क्लिनिक बहादराबाद हरिद्वार

*बरामदगी-*
कुल 6.30 ग्राम स्मैक

*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार
2- उ0नि0 विजय प्रकाश
2- कानि0 बलवन्त सिंह
3- कानि0 अवनेश राणा
4- कानि0 अंकित कुमार

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share