हरिद्वार

 

दिनांक 25.07.2024 को श्री लालता प्रसाद पुत्र अशरफी, HRDA क्रिकेट स्टेडियम निकट देवपुरा हरिद्वार की तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध क्रिकेट स्टेडियम निकट देवपुरा चौक हरिद्वार में बनी बिल्डिंग से जिम की मशीन व Weight चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु०अ०स० 606/24 धारा-331(4), 305 BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियोग के अनावरण एवं चोरी हुये सामान की बरामदगी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास व सम्भावित स्थानो पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को खंगाला गया व मुखबिर तन्त्र को अलर्ट किया गया।

अच्छी सुरागरसी पतारसी के चलते गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.10.2024 को मुखबिर की सूचना अभियुक्त सोनू कुमार चावरिया को चोरी किया हुया सामान के साथ पकड़ा गया।

*मु0अ0स0- 606/24*
धारा-303(2), 317(2) BNS

*आरोपी का विवरण-*
सोनू कुमार चावरिया पुत्र वेदपाल निवासी-टंकी न0-04 के सामने मायापुर कोतवाली नगर हरिद्वार

*बरामदगी-*
06 जिम मशीन वेट प्लेट एवं 04 डेक्चयून पाईप व 01 डेक्चयून टी

*पुलिस टीम-*
उ0नि0 आनन्द तोमर
कनि0 307 आन्नद तोमर कानि0 108 अर्जुन कानि0 1353 मुकेश उनियाल

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share