गंगनहर हरिद्वार
दिनांक- 13.10.2024
दिनांक- 12.10.24 को शिकायतकर्ता वादिया निवासी मकतूलपुरी रुड़की कोतवाली गंगनगर जनपद हरिद्वार द्वारा सूचना दी कि मकतूलपुरी रुड़की में मेरे घर का सामान कुछ व्यक्तियों द्वारा फेंक दिया गया है।
इस सूचना पुलिस टीम मौके पर गये तो काफी भीड़भाड़ इकट्ठा हो रखी थी मौके पर उक्त व्यक्ति 1- नरेश पुत्र जनेश्वर प्रसाद, २ सुनील कुमार पुत्र जयपाल सिंह,३- सन्नी पुत्र तेजपाल, ४- मनीष पुत्र सुभाष, ५- राजेश कुमार पुत्र बलजीत सिंह द्वारा उपरोक्त महिला का सामान घर से बाहर फेंका गया था ।
उक्त व्यक्ति शिकायतकर्ता के साथ आमदा फसाद होने लगे जिन्हें काफी समझाया गया परंतु नहीं माने और अधिक उत्तेजित होकर आमदा फसाद पर उतारू होने लगे।
जिस कारण शांति व कानून व्यवस्था भंग होने के दृष्टिगत नरेश आदि पांच नफर आरोपियों के विरुद्ध धारा 170 BNSS के तहत कार्यवाही की गयी।
*नाम पता आरोपी –*
1- नरेश पुत्र जनेश्वर प्रसाद निवासी किसान बाजार नवीन मंडी रामपुर रुड़की हरिद्वार ।
2 सुनील कुमार पुत्र जयपाल सिंह निवासी तहसील रोड लक्सर हरिद्वार ।
3 सन्नी पुत्र तेजपाल निवासी तहसील रोड लक्सर हरिद्वार।
4 मनीष पुत्र सुभाष निवासी नाला जिला शामली थाना कांधला उत्तर प्रदेश।
5 राजेश कुमार पुत्र बलजीत सिंह निवासी 219 मकतूलपुरी रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार।
*पुलिस टीमः-*
1- उप नि0 नवीन कुमार
2- कांस्टेबल रविकांत
3 होमगार्ड बिजेंदर