रानीपुर हरिद्वार
दिनांक 08.10.2024 को वादी कुंवर बाली पुत्र श्री कृष्णलाल बाली निवासी गोल गुरूद्वारा ज्वालापुर द्वारा SDBM स्कूल गंगानगरी का ताला तोड़ कर चोरी के संबंध में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 411/2024 धारा 305, 324(3), 331(4)BNS दर्ज कराया गया था व उसी दिन वादी मुकदमा मोहित सिंह पुत्र श्री भूदेव सिंह नि0 टी-57 शिवालिक नगर द्वारा खुद के घर में चोरी होने संबंध में मु0अ0सं0 412/2024 धारा 305(a), 331(4)BNS दर्ज कराया गया था।
एक ही दिन में घटी चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा तत्काल घटना के खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।
एएसपी सदर के निकट पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए रात्रि चैकिंग के दौरान शिवालिक नगर से 02 अभियुक्तों राजू कुमार व विकास उर्फ डी0के0 को घटना में प्रयुक्त बाइक व चोरी की एल0सी0डी0 के साथ दबोचा गया। बाद पूछताछ अभियुक्तों द्वारा उक्त दोनों घटनाएं कारित करना बताया। जिनकी निशांदेही पर चोरी का अन्य सामान ( 01 इन्वर्टर मय बैट्री, 01 एसी, 01 एलसीडी, सिलेंडर आदि) बरामद किया गया।
मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2), 3(5) BNS की वृद्धि की गई।
आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- राजू कुमार पुत्र सुग्गन चंद स्थाई निवासी ग्राम कसियारा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फर नगर उ0प्र0 उम्र-21 वर्ष हाल निवासी किरायेदार पियुष के मकान पर देवनगर कालोनी सिडकुल हरिद्वार
2-विकास उर्फ डी0के0 पुत्र सुग्गन चंद स्थाई निवासी ग्राम कसियारा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फर नगर उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष हाल निवासी किरायेदार पियुष के मकान पर देवनगर कालोनी सिडकुल हरिद्वार
*बरामदगी-*
1- 01 इन्वर्टर, 01 बैट्री
2- 01 एल0सी0डी0
3- 01 अदद लोहे का जंगला
4- 01 अदद AC
5- 01 सिलेण्डर
6- घटना में प्रयुक्त साइकिल
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त राजू कुमार*
1- मु0अ0सं0 411/2024 धारा 305,324(3)331(4), 317(2),3(5) BNS (कोत0 रानीपुर)
2- मु0अ0सं0 412/2024 धारा 305(a), 331(4), 317(2),3(5) BNS(कोत0 रानीपुर)
3- मु0अ0सं0 407/2021 धारा 380,411 भादवि (थाना सिडकुल)
*अपराधिक इतिहास अभियुक्त विकास उर्फ डी0के0*
1- मु0अ0सं0 411/2024 धारा 305,324(3)331(4), 317(2),3(5) BNS (कोत0 रानीपुर)
2- मु0अ0सं0 412/2024 धारा 305(a), 331(4), 317(2),3(5) BNS(कोत0 रानीपुर)
3- मु0अ0सं0 409/2021 धारा 457,380,411,34 भादवि (थाना सिडकुल)
*पुलिस टीम-*
1- व0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत
2- उ0नि0 विकास रावत
3- हे0कां0 जितेन्द्र चौधरी
4- कां0 दीप गौड़