हरिद्वार-वार्ष्णेय परिवार हरिद्वार* की एक बैठक कुम्हार धर्मशाला, ज्वालापुर पर हुई| जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वी सी गुप्ता जी ने की, उन्होंने सभी वार्ष्णेय परिवारों को एकत्रित करने के लिए श्री प्रमेश गुप्ता का आभार व्यक्त किया| श्री वी सी गुप्ता जी के साथ श्री हरि ओम गुप्ता जी ,श्री नवीन गुप्ता जी और श्री श्रवण गुप्ता जी को मंचासीन किया गया| श्री प्रमेश गुप्ता ने बताया कि वह सभी वार्ष्णेय परिवारों को एकत्रित करने का कार्य पिछले 3 वर्षों से कर रहे हैं, जिसमें प्रमुखत: श्री उपेंद्र आर्य, श्री मुकेश वार्ष्णेय, श्री विकास गांधी के साथ-साथ अन्य वार्ष्णेय सदस्यों का बहुत योगदान रहा| कार्यक्रम का संचालन श्री मुकेश वार्ष्णेय ने करा| श्री उपेंद्र आर्य जी ने वैश्य बारहसैनी (वार्ष्णेय वंश) के कुल प्रवर्तक श्री अक्रूर जी महाराज के जयकारे लगाए और सभी वार्ष्णेय परिवारों को एकजुट रहने का आवाह्न किया| सभी आगंतुक सदस्यों ने अपने विचार रखें जिसमें उन्होंने सभी वार्ष्णेय परिवारों को एकजुट लाने के विचार कि सराहना की और आगामी प्रोग्राम को सपरिवार करने की सलाह दी| कार्यक्रम में श्री श्रवण वार्ष्णेय, रोहित वार्ष्णेय, राकेश गुप्ता, गोपीचंद गुप्ता, रोहित गुप्ता, कृष्ण स्वरूप गुप्ता, मेवानन्द्रशा वार्ष्णेय, राजेंद्र गुप्ता, जतिन वार्ष्णेय, आलोक वार्ष्णेय, निर्मल वार्ष्णेय, निधीश वार्ष्णेय, इशू गुप्ता, पियूष वार्ष्णेय, कुलदीप गुप्ता, संदीप गुप्ता, सतीश गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे| आज *वार्ष्णेय परिवार हरिद्वार* की एक बैठक कुम्हार धर्मशाला, ज्वालापुर पर हुई| जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वी सी गुप्ता जी ने की, उन्होंने सभी वार्ष्णेय परिवारों को एकत्रित करने के लिए श्री प्रमेश गुप्ता का आभार व्यक्त किया| श्री वी सी गुप्ता जी के साथ श्री हरि ओम गुप्ता जी ,श्री नवीन गुप्ता जी और श्री श्रवण गुप्ता जी को मंचासीन किया गया| श्री प्रमेश गुप्ता ने बताया कि वह सभी वार्ष्णेय परिवारों को एकत्रित करने का कार्य पिछले 3 वर्षों से कर रहे हैं, जिसमें प्रमुखत: श्री उपेंद्र आर्य, श्री मुकेश वार्ष्णेय, श्री विकास गांधी के साथ-साथ अन्य वार्ष्णेय सदस्यों का बहुत योगदान रहा| कार्यक्रम का संचालन श्री मुकेश वार्ष्णेय ने करा| श्री उपेंद्र आर्य जी ने वैश्य बारहसैनी (वार्ष्णेय वंश) के कुल प्रवर्तक श्री अक्रूर जी महाराज के जयकारे लगाए और सभी वार्ष्णेय परिवारों को एकजुट रहने का आवाह्न किया| सभी आगंतुक सदस्यों ने अपने विचार रखें जिसमें उन्होंने सभी वार्ष्णेय परिवारों को एकजुट लाने के विचार कि सराहना की और आगामी प्रोग्राम को सपरिवार करने की सलाह दी| कार्यक्रम में श्री श्रवण वार्ष्णेय, रोहित वार्ष्णेय, राकेश गुप्ता, गोपीचंद गुप्ता, रोहित गुप्ता, कृष्ण स्वरूप गुप्ता, मेवानन्द्रशा वार्ष्णेय, राजेंद्र गुप्ता, जतिन वार्ष्णेय, आलोक वार्ष्णेय, निर्मल वार्ष्णेय, निधीश वार्ष्णेय, इशू गुप्ता, पियूष वार्ष्णेय, कुलदीप गुप्ता, संदीप गुप्ता, सतीश गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे|

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share