ज्वालापुर. हरिद्वार
दिनांक 19/09/2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में वांछित/इनामी//वारंटीयो के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु कोतवाली/थाना स्तर से टीमें गठित की गई है।
कोतवाली ज्वालापुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 305/2024 धारा 2(B)11/3 गैंगस्टर एक्ट में लगातार वांछित चल रहे अभि0गण जो गिरोह बनाकर स्मैक/चरस के अपराधों में लिप्त होकर भौतिक व आर्थिक लाभ प्राप्त करना।
दिनांक 18/09/2024 को वांछित अभियुक्त 1-अभिषेक पुत्र राजवीर निवासी ग्राम चांदपुर स्याहू थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी सुभाष नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार 2-महिला अभियुक्ता निवासी उपरोक्त 3-रईस पुत्र सईद निवासी लादपुर थाना लक्सर हरिद्वार को पकड़ा गया।
*नाम पता आरोपी*
1-अभिषेक पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम चांदपुर स्याहू थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार।
2-महिला अभियुक्ता निवासी उपरोक्त ।
3-रईस पुत्र सईद निवासी लादपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक रविंद्र जोशी
2-अपर उप निरी0तरुण कुमार
3-हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र
4-कांस्टेबल मदन पाल