हरिद्वार 11 सितंबर भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय केंद्र संचार ब्यूरोशाखा देहरादून के द्वारा कल से ज्वालापुर इंटर कॉलेज के प्रांगण में विशाल चित्र प्रदर्शनी ,स्वास्थ्य जांच शिविर ,भारत सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसका शुभारंभ हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे इसी कार्यक्रम की प्री पब्लिसिटी के तहत क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एनएस नयाल के निर्देशन में सराय स्थित आंगनबाड़ी नंबर 3 में हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी वर्षा शर्मा ,आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रागनी जोशी विशेष रूप से उपस्थित रही इस हेल्थी बेबी शो में प्रथम पुरस्कार 2 वर्ष की हंसी ने तथा द्वितीय पुरस्कार 3 वर्षीय अहमद तृतीय पुरस्कार 6 माह की बालिका पीहू तथा चतुर्थ पुरस्कार दो माह के शिवा ने प्राप्त किया हेल्दी बेबी शो में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए इस प्रतियोगिता में 20 बच्चों ने भाग लिया वहीं दूसरी ओर ज्वालापुर इंटर कॉलेज तथा गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज ज्वालापुर के विद्यार्थियों के मध्य पोषण मिशन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके विजेताओं को कल होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुरस्कृत करेंगे

The post प्री पब्लिसिटी के तहत सराय आंगनवाड़ी तथा जीजीआईसी और ज्वालापुर इंटर कॉलेज में आयोजित की गई प्रतियोगिताएं first appeared on kksnews.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share