लक्सर हरिद्वार
दिनांक 25.08.2024
*मा0 न्यायालय के आदेश पर 02 वारन्टी को धर दबोचा*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामिल करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर द्वारा न्यायालय से जारी आदेशिकाओं की तामिल हेतु पुलिस टीम गठित कर गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से 02 वारन्टी आरिफ उर्फ दांत व सन्दीप को मा0 न्यायालय द्वारा जारी आदेश पर पकडा गया।
*वारंटियों के नाम*
1.आरिफ उर्फ दांत पुत्र इस्लाम निवासी आर्दश कालोनी लक्सर कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
(वाद सं0 432/23)
2.सन्दीप पुत्र वीरपाल निवासी महाराजपुर खूर्द थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
(केस सं0 297/23)
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 कमलकांत रतूड़ी
2-अ0उ0नि0 रंजीत नौटियाल
3-कांनि0 इन्द्र सिह
4-कांनि0 अनिल वर्मा
6-कांनि0 किशोर नेगी