मंगलौर. हरिद्वार
दिनांक 11-08-.24
दिनांक 11.8.2024 से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा वारंटी की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया है।
अभियान के चलते प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा विभिन्न टीमों का गठन किया गया है जिसमें से गठित टीमो द्वारा,विगत काफी दिनों से फरार चल रहे वारंटी जिसकी तलाश हेतु पूर्व में सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई,
परंतु वारंटी शातिर किस्म के अपराधी थे जिस कारण लगातार अपने ठिकाने बदल रहा थे कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा दिनांक 10/11-8-24 को उनके मस्कन में दबिश दी गई।
जिसके फलस्वरूप निम्न वारंटी को पकडा गयाl
*नाम पता वारंटी*
1- विनोद पुत्र मंगल निवासी ग्राम लिबरहेड़ी कोतवाली मंगलौर हरिद्वार वाद संख्या न0 839/23
2- कुलदीप पुत्र विनोद निवासी उपरोक्त
3- धर्मपाल पुत्र हरपाल निवासी ग्राम मुंडेट वाद no-2492/23
4- अरशद पुत्र सत्तार निवासी मुंडलाना मंगलौर हरिद्वार वाद-294/23
5- आदेश पुत्र ईशम निवासी भगवानपुर चंदनपुर वाद संख्या 1166/23 धारा
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 मनोज कठैत
2-उ0नि0 रघुवीर रावत
3- कानि0 अरविंद
4- कांस्टेबल किशन देव राणा
5- कांस्टेबल शौकत
6- कांस्टेबल बालवीर
फरार वारंटियों को धर दबोचा
दिनांक 11.8.2024 से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा वारंटी की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया है।
अभियान के चलते प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा विभिन्न टीमों का गठन किया गया है जिसमें से गठित टीमो द्वारा,विगत काफी दिनों से फरार चल रहे वारंटी जिसकी तलाश हेतु पूर्व में सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई,
परंतु वारंटी शातिर किस्म के अपराधी थे जिस कारण लगातार अपने ठिकाने बदल रहा थे कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा दिनांक 10/11-8-24 को उनके मस्कन में दबिश दी गई।
जिसके फलस्वरूप निम्न वारंटी को पकडा गयाl
*नाम पता वारंटी*
1- विनोद पुत्र मंगल निवासी ग्राम लिबरहेड़ी कोतवाली मंगलौर हरिद्वार वाद संख्या न0 839/23
2- कुलदीप पुत्र विनोद निवासी उपरोक्त
3- धर्मपाल पुत्र हरपाल निवासी ग्राम मुंडेट वाद no-2492/23
4- अरशद पुत्र सत्तार निवासी मुंडलाना मंगलौर हरिद्वार वाद-294/23
5- आदेश पुत्र ईशम निवासी भगवानपुर चंदनपुर वाद संख्या 1166/23 धारा
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 मनोज कठैत
2-उ0नि0 रघुवीर रावत
3- कानि0 अरविंद
4- कांस्टेबल किशन देव राणा
5- कांस्टेबल शौकत
6- कांस्टेबल बालवीर