हरिद्वार
दिनांक-11.05.2024 को हरचंदपुर माजरा निवासी अक्षय कुमार पुत्र सतीश कुमार के साथ लूट की वारदात को अंजाम देते हुए अज्ञात बदमाशों ने उसका मोबाईल फोन लूट लिया। पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर थाना झबरेडा में तत्काल मु०अ०सं०-169/2024 धारा-392/411/34 भादवि पंजीकृत किया गया।
*घटना 02-*
ग्राम बुडपुर नूरपुर निवासी भंवर सिंह पुत्र लेखराम द्वारा थाना झबरेडा में शिकायती प्रार्थनापत्र देकर बताया कि दिनांक 28.06.2024 को 03 अज्ञात बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन, करीब 2000/- रुपये नकदी व आधार कार्ड लूट लिया। शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना झबरेड़ा में मु0अ0सं0-265/2024 धारा-392/411/34 भादवि० दर्ज किया गया।
लूट की घटनाओं की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा थानाध्यक्ष झबरेड़ा को इन घटनाओं पर जल्द लगाम लगाने एवं अज्ञात आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश दिए गए।
घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम ने कुशल सुरागरसी पतारसी जारी करते हुए मुखबिर की सूचना पर इकबालपुर-कुंजा रोड पर चैकिंग के दौराने 03 संदिग्ध को उपरोक्त मुकदमों से सम्बंधित लूटे गये 02 मोबाइल फोन व आधार कार्ड के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी अपने खर्चे पूरे करने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। तीनों आरोपियों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*पकड़े गए आरोपित-*
01. फरमान पुत्र मुनफैत निवासी महौल्ला छिपयान थाना भगवानपुर हरिद्वार
02. शाकिर पुत्र शमीम निवासी हल्लू माजरा थाना भगवानपुर
03. सलीम पुत्र इरशाद निवासी महौल्ला छिपियान भगवानपुर हरिद्वार
*बरामदा माल-*
1. मोबाईल फोन ओप्पो- 01 (मु0अ0सं0-265/2024 से संबंधित)
2. पीड़ित का आधार कार्ड- 01 (मु0अ0सं0-265/2024 से संबंधित)
3. मोबाइल फोन रेडमी टच स्क्रीन (मु०अ०सं०-169/2024 से संबंधित)
*पुलिस टीम-*
01. थानाध्यक्ष झबरेडा अंकुर शर्मा
02. उ०नि० संजय पुनिया (चौकी प्रभारी इकबालपुर)
03. हे०का० रामवीर सिंह
04. का० रणवीर सिंह