भगवानपुर
दिनांक- 28/07/24

 

दिनांक 27/07/24 को व0उ0नि0 प्रमोद कुमार थाना भगवानपुर रात्रि में अधीनस्थ कर्मियों के साथ शान्ति व्यवस्था गस्त -चेकिंग ड्यूटी पर नियुक्त थेl

गस्त एवं चेकिंग के दौरान इमलीखेडा रोड पर लक्ष्मी ढाबे के पास पहुंचे तो वहा पर भीड एकत्र हुयी थी तथा कुछ कांवडियो ने एक मोटर साईकिल सवार को घेर रखा था।

जिस पर तुरन्त घटना के सम्बन्ध ने जानकारी की गयी तो पता चला कि एक मोटर साईकिल सवार जो कि हरिद्वार से देवबन्द जा रहा था के द्वारा हरिद्वार से जल लेकर पंचकुला जा रहे कवडियो (1) राजकुमार पुत्र नौबात सिंह निवासी पंचकुला हरियाणा (2) अशोक कुमार पुत्र राजकुमार निवासी पंचकुला हरियाणा को टक्कर मारकर उनकी कांवड को खंडित कर दिया।

तथा कांवडिया को भी हल्की चोटे आई थी मौके पर तुरन्त शान्ति एंव कानून व्यवस्था प्रभावित होने के पूर्ण सम्भावना को देखते हुये मौके से भीड को हटाकर शान्ति व्यवस्था कायम कर मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया।

तथा मौके से चोट ग्रस्त कांवडिय व खंडित कांवड तथा मोटर साईकिल सवार को लेकर कांवडिया का कस्बा भगवानपुर क्लिनिक मे इलाज कराया गया।

कावडिये को तुरन्त गंगा जल की व कलश- कांवड की व्यवस्था कर उनको गंतव्य के लिए प्रस्थान करवाया गया।

शिव भक्तो ने हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया तथा मोटर साईकिल सवार व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस अधिनियम व मोटर वाहन अधिनिमय में कार्यवाही की गई ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share