हरिद्वार
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में दिनांक 01.05.2024 से 30.06.2024 तक चलाए गए ऑपरेशन स्माइल के तहत ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार के सदस्यों ने इस अवधि में कुल 272 बच्चों/महिला/पुरुष को किया रिकवर कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया जो प्रदेश में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन है।
दिनांक 19.07.2024 को पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड एपी अंशुमन द्वारा अभियान में उम्दा कार्य करने पर हरिद्वार पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम को सम्मानित कर उन्हे प्रशस्तिपत्र प्रदान किए गए।
*ऑपरेशन स्माइल टीम हरिदार-*
1- निरीक्षक प्रदीप बिष्ट,
2- अपर उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार यादव
3- म0हे0का0 बिनीता सेमवाल
4- म0हे0का0 गंगा यादव
5- हे0का0 राकेश कुमार
6- का0 मुकेश कुमार
7- का0 सुनील कुमार
8- का0 दीपक चन्द
9- का0 फुरकान
10- का0 वीरेन्द्र ,
11- म0का0 सुल्ताना
12- म0का0 गीता
13- म0का0 बबीता