हरिद्वार, 9 जुलाई। सनातन हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अमित वालिया ने युवा चिकित्सक डा.रोहित चौहान को मां मनसा देवी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। अमित वालिया ने कहा कि डा.रोहित चौहान रोगियों को अपनी बेहतर सेवाएं दे रहे हैं। उनका मधुर व्यवहार रोगियों को रोग मुक्त कर देता है। उन्होंने कहा कि भागदौड़ वाले जीवन में चिकित्सक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समय-समय पर उचित परामर्श देकर रोगों का निदान करते हैं। डा.रोहित चौहान भी चिकित्सा क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दे रहे हैं। मां मनसा देवी उनको दीघार्यू प्रदान करे। उनका उज्जवल भविष्य बनाए। चिकित्सक डा.रोहित चौहान ने कहा कि मानस सेवा ही उनका प्रमुख धर्म है। सेवा के माध्यम से ही रोगियों को उचित इलाज मुहैया कराना पहली प्राथमिकता है। खानपान पर विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। हल्का व्यायाम अवश्य करें। सनातन हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अमित वालिया द्वारा मेरा उत्साहवर्द्धन किया गया। यह मेरे लिए गौरव की बात है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share