लक्सर. हरिद्वार
दिनांक 27.06.2024

 

25.06.2024 को वादी बालेश्वर पुत्र श्री ओमप्रकाश निवासी ग्राम गंगदासपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ने थाने पर तहरीर बाबत 1-मोहित पुत्र नरेश 2-अनुज पुत्र सोमपाल निवासीगण ग्राम गंगदासपुर 3-लक्ष्मण पुत्र टिकवा निवासी ग्राम डुमनपुरी कोतवाली लकसर जनपद हरिद्वार द्वारा टेक्टर ट्राली चोरी करने के सम्बन्ध में दी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली लक्सर में एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी।

घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया ।

जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा आरोपियों की धरपकड़ हेतु तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से मैनुअली जानकारी जुटाकर बडी मशकत कर दिनांक 26.06.2024 को 02आरोपी 1.मोहित पुत्र नरेश 2-अनुज पुत्र सोमपाल को चोरी की ट्राली के साथ जनपद बिजनौर के थाना अफजलगढ क्षेत्र से पकडा गया।

*नाम पता आरोपी*
1-मोहित कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी गंगदासपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार ।
2- अनुज पुत्र सोमपाल सिंह निवासी गंगदासपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी*
01 चोरी की गयी ट्राली
01 टेक्टर सोनालिका DI35 रजि0 सं0 यूके08वाई4264 (चोरी की घटना में प्रयुक्त )

*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 कमलकांत रतूड़ी
2-हे0कांनि0 सूरजीत सिह
3-कांनि0 इन्द्र सिह
4-कांनि0 बिरेन्द्र सिह

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share