गंगनहर
कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत बीटीगंज चौकी क्षेत्र स्थित मकान के बिजली के मीटर पर आग लगी जिसकी चिंगारी नीचे खड़ी मोटरसाइकिल पर पड़ने पर मोटरसाइकिल पर आग लग गई और आग फैल कर घर की बैठक में पहुंच गयी।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची और मकान के अंदर से रितु गर्ग एवं शैलबाला गर्ग जो मकान के गेट पर आग लगी होने के कारण मकान के अंदर फस गई थी, को सुरक्षित बाहर निकला गया। फायर सर्विस के माध्यम से आग पर बुझा दिया गया है। कोई जन हानी नहीं है।
राहत कार्य के दौरान सीओ रुड़की, प्रभारी निरीक्षक गंगनहर एवं फायर सर्विस एवं कोतवाली रुड़की का फोर्स मौजूद रहे।