ज्वालापुर. हरिद्वार
दिनांक 23/05/2024
दिनांक 22/05/2024 को रेलवे रोड ट्रक यूनियन के पास होटल ढाबों में चैकिंग के दौरान बंटी नानवेज होटल में 04 व्यक्ति बैठकर शराब पीकर शोर शराबा कर रहे थे जो पुलिस को देख कर भाग गए ।
होटल संचालक शावेज पुत्र साजिद अली को दौराने चैकिंग मौके पर पकडा गया।
जिस संबंध में थाना हाजा पर आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता आरोपी*
शावेज़ पुत्र साजिद अली निवासी लाल कुर्ती कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार हाल निवासी बंटी नॉनवेज कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार।
*बरामदगी*
1-04 पव्वे देशी शराब
2-01 पव्वा खुला
3-02 पव्वे खाली
4-01 आधा पव्वा भरा हुआ और काफी संख्या शराब में शराब के ढक्कन
5-04 डिस्पोजल खाली गिलास
*पुलिस टीम*
1-का0932 महावीर
2-का0876 अंकित कवि