कलियर  हरिद्वार

 

थाना पिरान कलियर पर ग्राम रहमतपुर निवासी द्वारा स्वयं की नाबालिक पुत्री को अभियुक्त इशु द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में अंतर्गत थाने पर मु0अ0स0 169/24 धारा 363/366a आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

महिला व नाबालिकों संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को नहर पटरी मेवड पुल से रुड़की की तरफ से दबोच कर नाबालिक को सकुशल बरामद किया गया।

अभियोग में धारा 11(4)/12 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि कर नियमाअनुसार अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
1-ईशु पुत्र स्व0 सुरेश कुमार निवासी ग्राम रहमतपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार

*पुलिस टीम*
1-म0उ0नि0 एकता ममगई
2-हे0का0 भीम दत्त

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share