गंगनहर. हरिद्वार
दिनांक 24/04/2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामिल करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा टीम गठित की गई। जिसमें थाना हाजा से पुलिस टीम रवाना शुदा थाना क्षेत्र में देखरेख शांति व्यवस्था चेकिंग संदिग्ध/ व्यक्ति NBW तामील में रवाना थे।
दिनांक 24/04/2024 को वारंटी तसव्वर पुत्र तुफैल को उसके मस्कन से पकड़ा गया।
*नाम पता वारंटी*
1- तसव्वर पुत्र तुफैल निवासी पाडली गुर्जर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार ।
*पुलिस टीम का नाम*
1.अ0उ0नि0कांता प्रसाद
२. कांस्टेबल 1358 राहुल
3- कांस्टेबल 570 अर्जुन