हरिद्वार, 9 अप्रैल। गौ गंगा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मल दास महाराज ने कहा कि मां दुर्गा सदैव अपने भक्तों पर कृपा करती है। नवरात्रों के अवसर पर ताडकेश्वर धाम में मां दुर्गा के निमित्त आयोजित विशेष अनुष्ठान के दौरान उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को मां दुर्गा की महिमा से अवगत कराते हुए स्वामी निर्मल दास महाराज ने कहा कि नवरात्र दुष्टों का नाश कर भक्तों की रक्षा करने वाली मां दुर्गा की आराधना का महापर्व हैं। नवरात्रों में नौ दिनों तक नियमानुसार मां दुर्गा की आराधना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। नवरात्रों में मां भगवती के नौ स्वरूपों की पूजा साधक को करनी चाहिए। ऐसा करने से मां भगवती अत्यन्त प्रसन्न होती हैं और भक्तों की झोली को खुशीयों भर देती है। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के अवसर पर शुरू किए गए विशेष अनुष्ठान के प्रभाव से नकारात्मकता दूर होगी और लोक कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। इस अवसर पर युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री रविदेव शास्त्री, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, स्वामी दिनेश दास, स्वामी हरिहरानंद सहित कई संत व श्रद्धालु मौजूद रहे।
फोटो नं.2-पूजा अर्चना करते हुए