झबरेडा हरिद्वार
दिनांक- 07.04.2024
SSP हरिद्वार द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु हिस्ट्रीशीटर व आपराधिक प्रवृति रखने वाले अभियुक्तों को जिला बदर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त क्रम में अपर जिला मजिस्ट्रैट ( वित एवं राजस्व) हरिद्वार के आदेशानुसार गुण्डा एक्ट में हिस्ट्रीशीटर *सलीम पुत्र वहीद* निवासी-मौहल्ला तेलीयान थाना झबरेडा जिला हरिद्वार को जनपद सीमा से 30 दिवस के लिये जिला बदर किये जाने के आदेश पारित किये गये हैं।
उपरोक्त आदेश के क्रम में आज दिनांक-07.04.2024 को अभियुक्त *सलीम पुत्र वहीद* निवासी मौहल्ला तेलीयान कस्बा झबरेडा थाना झबरेडा जिला हरिद्वार को जनपद की सीमा से *30* दिवस के लिए बाहर किया गया है व हिदायत दी गयी की *30दिवस के अन्दर जनपद सीमा व थाना क्षेत्र मे वापस आने पर वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
*नाम व पता अभि0*
सलीम पुत्र वहीद निवासी मौहल्ला तेलीयान कस्बा झबरेडा थाना झबरेडा जिला हरिद्वार