नगर. हरिद्वार
दिनांक- 27.03.2024
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया ।
जिसके क्रम में थाना क्षेत्रान्तर्गत नशा माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु बताया। उक्त के क्रम में दि0 26.03.2024 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 04 आरोपियों को अवैध देशी शराब के साथ धर दबोचा।
उक्त आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली नगर पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
*नाम पता आरोपी*
1-विक्रम गिरी उर्फ पोती पुत्र पवन गिरी निवासी गंगा गिरी की हवेली बड़ा बाजार कोतवाली नगर हरिद्वार (48 पव्वे देशी शराब )
2-अंकित राजपूत पुत्र शंकर राजपूत निवासी बड़ा बाजार गंगा गिरी की हवेली कोतवाली नगर हरिद्वार (52 पव्वे देशी शराब)
3-गौरव पालीवाल पुत्र सतीश पालीवाल निवासी मकान नंबर 480 गोसाई गली भीमगोडा कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार(40 पव्वे देशी शराब)
4-प्रदीप उर्फ दीपा पुत्र राजाराम निवासी कुंज गली खड़खड़ी हरिद्वार(36 पव्वे देशी शराब)
*पुलिस टीम-*
उ0नि0 संजीव चौहान, हे0कानि0 संजय, कांनि0 संदीप रावत, कानि0 विक्टेश्वर, कांनि0 सौरभ, कांनि0अमित, कानि0 प्रदीप, कांनि0 सुमित, कांनि0 आशीष कवि