गंगनहर. हरिद्वार
दिनांक- 24.03.2024
आज दिनांक- 24.03.24 को सूचना प्राप्त हुई की नहर पटरी पर लड़ाई झगड़ा हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर शराफत पुत्र इस्माईल व आनंद पुत्र दरिया के मध्य लड़ाई झगड़ा हो रही थी। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया किंतु नहीं माने औरअधिक उत्तेजित होकर आमदा फसाद करने लगे, शांति व्यवस्था भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख दोनों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गयी।
*नाम पता आरोपी –*
1- शराफत पुत्र इस्माईल निवासी भारत नगर कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार ।
२- आनंद पुत्र दरिया निवासी भैंसवाल कला थाना गोहाना जनपद सोनीपत हरियाणा ।
*पुलिस टीमः-*
1- उपनिरीक्षक विनोद कुमार
2- हेड कांस्टेबल 165 रघुवीर
3- कांस्टेबल 1570 अजय बिष्ट