हरिद्वार

कुछ समय पूर्व 2 फरवरी, 24 को देहात क्षेत्र के भ्रमण के दौरान आवश्यक कार्य पूर्ण करने के उपरांत थोड़ा समय निकालकर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल खानपुर क्षेत्र में अवस्थित प्राचीन जटा शिवशंकर मन्दिर एवं स्थानीय मान्यता के अनुसार महाभारत काल में पांडवों द्वारा बनाए गए कुंए के महात्म्य की जानकारी मिलने पर उत्कंठावस मंदिर दर्शन हेतु गए थे। मन्दिर पहुंचने पर कुंए की जीर्ण-शीर्ण अवस्था के बारे में जानकारी करने पर स्थानीय लोगों तथा मन्दिर के पुजारी द्वारा कहीं से भी कोई मदद न मिल पाने की बात कही गई।

इस बात को गंभीरता से लेते हुए श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा कुंए का पुनर्निमाण एवं सौन्दर्यीकरण का आश्वासन देते हुए इस कार्य को संपन्न कराया जिसमें थानाध्यक्ष पथरी रविन्द्र कुमार को हो रहे कार्यों की समय-समय पर पर्यवेक्षण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिन्होंने कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखा।

आज शिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर हरिद्वार पुलिस के प्रयासों से संपन्न हुए जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के पश्चात कुंए का नवीन एवं आकर्षक स्वरुप आमजन के सामने आ पाया, जिसको स्थानीय स्तर पर बेहद पसंद किया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share