कनखल हरिद्वार

 

दिनाक 02.03.2024 को वादी मेघराज पुत्र सुखलाल निवासी सधरावाला मौहल्ला जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार द्वारा अपने पुत्र पर विपक्षी बादल आदि के द्वारा एक राय होकर हाथो मे लाठी झण्डो व तमंचे से लैस होकर मारपीट व फायर करने के संबंध में थाना कनखल पर मु0अ0स0 51/24 धारा 147, 148, 149, 307, 506 भादवि पजीकृत कराया गया था।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये एसएसपी हरिद्वार द्वारा जल्द घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था।

जिस पर कार्यवाही करते हुए कनखल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से घटना में शामिल विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लेते हुए अन्य 03 आरोपियों प्रणव, उदय व निखिल को धर दबोचा गया।

जिनकी निशांदेही पर उक्त घटना में प्रयुक्त लाठी डण्डे बरामद किये गये।

*बरामदगी*
तीन लाठी डण्डे

*नाम पता आरोपी*
1-प्रणव पुत्र स्व0 सतेन्द्र शर्मा निवासी कुमार गढा थाना कनखल हरिद्वार
2-उदय पुत्र सजय निवासी कुमार गढा थाना कनखल हरिद्वार
3-निखिल पुत्र राम शर्मा निवासी आचार्यान मौहल्ला थाना कनखल हरिद्वार
4-विधि विवादित किशोर

पुलिस टीम –
1- SHO भावना कैन्थोला
2- व0उ0नि0 सुभाष चन्द्र
3- उ0नि0 चरण सिह
4- उ0नि0 गगन मैठानी
5- अ0उ0 नि0 मुकेश राणा
6- का0 207 सतेन्द्र रावत
7- का0 653 उमेद सिहं

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share