श्यामपुर हरिद्वार
शारदीय कांवड़ मेले की सुरक्षा के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चला कर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत रासियाबड के पास शराब पीकर बुलेरो गाड़ी चला कर सड़क पर आने जाने वाले लोगों को परेशान करने संबंधी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत कार सीज कर कार चालक को एमवी एक्ट के तहत व कार में सवार अन्य 03 व्यक्तियों को 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही कर हिरासत में लिए गया।
*व्यक्तियों के नाम पता*
1-प्रशांत कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी राजपुर रोड देहरादून
2- दीपक पुत्र प्रेम भारद्वाज निवासी गढी श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून
3- सुनील कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी उपरोक्त
4- अनुराग कलूडा पुत्र कलम सिह निवासी उपरोक्त