देहरादून दिनांक 21 फरवरी 2024, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की 27 फरवरी 2024 से प्रारम्भ होने वाली कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में श्री गुरू राम राय लक्ष्मण इण्टर कॉलेज, पथरी बाग, देहरादून के सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने जनपद देहरादून के कुल 125 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक एवं कस्टोडियनों को बोर्ड परीक्षाओं की शुचिता एवं गोपनीयता के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले परीक्षा केन्द्रो के निकट यातायात व्यवस्था नियत्रित करें, जिससे कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्रो तक पहुंचने में असुविधा न हो, साथ ही उनके द्वारा बैठक में उपस्थित उपजिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नगर को परीक्षा केन्द्रों के निकटवर्ती क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की रैलियां एवं प्रदर्शन करने की अनुमति कदापि न दिए जाने निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को प्रत्येक परीक्षा केन्द्रो विशेषकर संवेदनशील केन्द्रो पर परीक्षा की गोपनीयता एवं सुचिता बनाये रखने हेतु पुलिस बल तैनात किये जाने एवं समय समय पर परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण करने के साथ ही रात्रि