झबरेडा हरिद्वार
आगामी संत रविदास जयंती एवं विभिन्न ग्रामों में आयोजित शोभायात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थाना झबरेडा पुलिस द्वारा आज दिनांक 20.02.2024 को ग्राम मानकपुर- आदमपुर, भलस्वागाज, लाट्ठरदेवा हुण, खानपुर खुर्सेली, बिंडु खड़क में ग्रामीणों एवं शोभायात्रा के संचालको के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी व आवश्यक दिशा-निर्देशों दिए गए व श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा शोभा यात्रा हेतु दी गयी अनुमति के अनुरूप निर्धारित समय व निर्धारित रूट मैप के अनुसार ही शोभायात्रा निकालने व अनुमति में निर्धारित शर्तों के अनुरूप ही शोभायात्रा का संचालन करने के दिशा-निर्देशों दिये गये है।