भगवानपुर. हरिद्वार
दिनांक 20/01/2024
माननीय मुख्यमंत्री उतराखण्ड के“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान’’के अन्तर्गत उनके मिशन को साकार करने हेतु *SSP हरिद्वार द्वारा माद्क पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में भगवानपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत दौराने चैकिंग दिनाँक 19/01/2024 को अभियुक्त फरमान उर्फ़ अरमान पुत्र छज्जू को 185 ग्राम अवैध चरस के साथ प्राइमरी स्कूल सिकंदरपुर के सामने मदरसा जामिया तालिम को जाने वाले रास्ते से पकड़ा गया।
जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर एनडीपीसी एक्ट में पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त-*
1.फरमान उर्फ़ अरमान पुत्र छज्जू नि0 ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार।
*बरामदगी का विवरण*
1-185 ग्राम अवैध चरस
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 संजय पुनिया
2-हे0का0 गीतम सिंह
3-का0 अमित रावत