दिनांक 16 जनवरी, 2024
हरिद्वार: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र डोभाल ने मंगलवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोकतांत्रिक व्यवस्था में निर्वाचन के महत्व का उल्लेख करते हुये कहा कि लोकतंत्र में चुनाव कराना सबसे पवित्र कार्य है। उन्होंने कहा कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया को निर्विघ्न, शान्तिपूर्ण तथा सकुशल सम्पन्न कराने के लिये आप सभी को सौंपे गये दायित्वों को प्रवीणता से करने के लिये निरन्तर अभ्यास करते रहना है। उन्होंने कहा कि आप सभी के प्रयासों व लम्बे अनुभवों से अभी तक उत्तराखण्ड में जितने भी चुनाव कराये गये, वे सकुशल सम्पन्न कराये गये हैं तथा आने वाला चुनाव भी आप लोगों की मेहनत, लगन तथा अनुभव से कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराया जायेगा।
श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने प्रशिक्षण के दौरान जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को जनपद की कुल जनसंख्या, कुल मतदाता, कुल पोलिंग बूथ की संख्या, संवेदनशील क्षेत्र आदि का जिक्र करते हुये कहा कि आपको इन विभिन्न पहलुओं का ध्यान रखते हुये कहां पर किस तरह की तैयारी की आवश्यकता पड़ेगी, का ध्यान रखते हुये, एक-दूसरे से आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुये व रोस्टर तैयार करते हुये, लगातार चुनावों की तैयारी में संलग्न रहना है। उन्होंने निर्देश दिये कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों में कहीं पर भी कोई हीला-हवाली नहीं होनी चाहिये, क्योंकि इलेक्शन के दौरान की कोई भी ढिलाई क्षम्य नहीं होती है। इसलिये इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र डोभाल ने जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सम्बोधित करते हुये कहा कि सबसे महत्वपूर्ण ड्यूटी चुनाव की ड्यूटी होती है तथा शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व निर्विघ्न चुनाव कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेटों के तौर पर जिस किसी की भी तैनाती की गयी है, वे सम्बन्धित क्षेत्र की भौगोलिक, राजनैतिक आदि तानेबाने को अच्छी तरह से समझ लें तथा आपसी सामंजस्य बनाते हुये, उसी अनुसार आज से ही तैयारी करना सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी0एल0 शाह, डिप्टी कलक्टर श्री मनीष सिंह, एसडीएम भगवानपुर श्री जितेन्द्र कुमार, एसपी संचार श्री विपिन, एसपी देहात श्री स्वप्न किशोर सिंह आदि ने निर्वाचन से पूर्व स्टैप बाई स्टैप कहां पर किस तरह की तैयारियों-मतदाताओं को दी जानी वाली सुविधायें, स्वीप की गतिविधियां, दिव्यांग मतदाताओं का विशेष ध्यान रखना, मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी आदि की व्यवस्था सहित निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी ताकि लोक सभा सामान्य निर्वाचन शान्तिपूर्ण, निर्विघ्न तथा सकुशल सम्पन्न कराये जा सकें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री दीपेन्द्र सिंह नेगी, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक श्री पंकज गैरोला,सीओ सिटी श्रीमती जूही मनराल, रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।