देहरादून दिनांक 08 जनवरी 2024,(जि.सू.का), तहसीलदार सदर मौ0 शादाब ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में इस मंगलवार तहसील दिवस को विशेष दाखिल खारिज शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दाखिल खारिज के अधिक से अधिक निर्विविवादित वादों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत जनमानस को अपने दाखिल खारिज के वादों को निस्तारण करवाने हेतु 9 जनवरी 2024 को तहसील सदर में आयोजित होने वाले विशेष दाखिल खारिज शिविर में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।