रानीपुर हरिद्वार
दिनांक 02.01.2024 की रात्रि को कोतवाली रानीपुर को सूचना प्राप्त हुई कि बी0एच0ई0एल0 सेक्टर-5बी के क्वाटर नं0 249 में एक चोर घर में ताला तोडकर चोरी कर रहा है।
सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर बी0एच0ई0एल0 के क्वाटर नं0 249 से अभि0 दिपांशु चौहान को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी किये गये 13 लोहे के पाईप की बरामद किए। अभि0 के विरूद्ध कोतवाली रानीपुर पर मु0अ0सं0 06/2024 धारा 380,457,411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण अभियुक्त-*
दिपांशु चौहान पुत्र हरेन्द्र चौहान नि0 ग्राम सेतवाल जिला बलिया उ0प्र0 हाल म0नं0 498 विष्णुलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार
*बरामदगी-*
कुल 13 लोहे के पाइप
*पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 नन्दकिशोर ग्वाडी
2- हे0का0 स्वराज सिंह
3- का0 जोत सिंह