कनखल हरिद्वार
28.12.2023 को अभियुक्त नकुल शर्मा व आकाश कुमार को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ श्री यंत्र पुल से बैरागी कैंप को जाने वाले रास्ते से दबोचने में कामयाबी हासिल की।
बाइक चोरी के संबंध में थाना कनखल में मुकदमा अपराध संख्या 425/23 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जा रहे है।
*नाम पता अभियुक्त-*
1. नकुल शर्मा पुत्र संजय कुमार शर्मा निवासी पी ब्लॉक गली नंबर 1 संदेश नगर, कनखल हरिद्वार
2. आकाश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी फेस 8 सुमन नगर रानीपुर
*बरामदगी का विवरण*
1- मो0सा0 UK 08 AS 1775
*पुलिस टीम*
1-अपर उ0नि0 राकेश गुरुंग
2-का0 अरविन्द नौटियाल
3 का0 संजू सैनी