हरिद्वार 24 दिसंबर 2023 को भीमगोडा स्थिति में काली कमली वाले आश्रम में वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए साध्वी महंत विजय गिरी जी महाराज ने कहा श्रीमद् भागवत कथा जीवन फल दाहिनी जीवन सुधा रस पवन कथा है इसके सुनने मात्र से मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं भक्तजनों ने 7 दिन तक इस पावन कथा का श्रवण कर अपने जीवन को धन्य और कृतार्थ किया इस अवसर पर महापुरुषों के आशीर्वचन सुनकर भक्तों ने अपने जीवन को धन्य किया इस अवसर पर महंत सीताराम दास महाराज महंत ज्ञानचंद महाराज माता निरंजन देवी महंत पूर्णागिरि महंत रामगिरी महाराज महंत किशन चंद माता आराधनागिरी महंत खजान दास महाराज श्री सतपाल महंत कमलेशानंद महाराज प्रबंधक वीर सिंह महंत नित्यानंद महाराज संत गगन देवगिरी महंत मुरारी दास जी महाराज वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज सरवन दास महाराज धर्मदास महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत उपस्थित सभी संत महापुरुषों ने तथा भक्तजनों ने आश्रम में आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया