लक्सर हरिद्वार

*देवभूमि को नशा मुक्त करने के लिए हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी*

हरिद्वार

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाकर जनपद को नशामुक्त करने एवं नशा तस्करी के गोरखधंधे में लिप्त समाज के दुश्मनों को सलाखों के पीछे भेजकर समाज को सकारात्मक संदेश देने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा ऑफिसर्स को दिए गए ठोस निर्देशों पर पूरे जनपद में लगातार कार्यवाही जारी है।

नशा तस्करों की आवाजाही टटोलने के लिए सक्रिय किए गए मुखबिरों की सूचना पर लक्सर पुलिस टीम ने अभियुक्त वाहिद और हसन को अकबरपुर उद तिराहे के पास से करीब 15 लाख रुपए बाजार कीमत की कुल 150.28 ग्राम स्मैक, इलैक्ट्रानिक तराजू, नगदी और मोटर साईकल के साथ दबोचा।

अभियुक्त यह स्मैक बरेली से डिलीवर करने हेतु लक्सर हरिद्वार क्षेत्र में आये थे। डिलीवरी से पहले ही पुलिस टीम ने अभियुक्तों को धर दबोचा।

*पंजीकृत अभियोग*
1071/23 धारा 8/21/60 NDPS act

*नाम पता अभियुक्त-*
1- वहीद पुत्र समसुद्दीन निवासी ग्राम बिथरी चैनपुर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश
2- मोहम्मद हसन पुत्र समसुलनिवासी ग्राम बिथरी चैनपुर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश

*विवरण बरामदगी*-
(1) अभियुक्त वहीद से 100.20 ग्राम अवैध स्मैक, 01 इलेक्ट्रोनिक तराजू , नगदी , वीवो कंपनी का मोबाइल और मोटर साईकल UP 25CF 2785
2- अभियुक्त हसन से 50 .08 ग्राम स्मैक, एक वीबो का मोबाइल और नगदी

*पुलिस टीम-*
1- एएसपी/सीओ लक्सर मनोज ठाकुर
2-प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथांण
3-व0उ0नि0 मनोज गैरोला
4-उ0नि0 लोकपाल परमार
5-हे0का0 रियाज
6-हे0का0 पंचम प्रकाश
7-का0 अनूप पोखरियाल
8- का0 अजीत

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share