कलियर हरिद्वार
दिनांक 13/12/2023 को वादी श्री गोपाल सैनी कलियर द्वारा थाना पर अपने व अपनी टीम के साथ ग्राम महमूदपुर में निरीक्षण के दौरान अभियुक्त दानिश पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम महमूदपुर वह अन्य व्यक्तियों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा व मारपीट के संबंध में थाना पिरान कलियर पर प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस में कलियर पुलिस द्वारा
अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त दानिश पुत्र मेहरबान को आज दिनांक 14 /12/23 को थाना क्षेत्र से धर दबोचा।
*नाम पता अभियुक्त*
1-दानिश पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार ।
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0हेमदत्त भारद्वाज
2- हेड कांस्टेबल जमशेद अली