हरिद्वार
दिनांक-14.11.2023
दिनांक 13.11.2023 को वादी भूपेन्द्र सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी टांडा माईदास थाना नगीना देहात हाल निवासी डैन्सो चौक सिडकुल हरिद्वार ने थाना सिड़कुल पर अपने ऑटो विक्रम सं0- UK 14 TA 0777 के चोरी हो जाने के सम्बन्ध मे थाना सिड़कुल पर अभियोग पंजीकृत कराया।
थाना क्षेत्रान्तर्गत चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं अभियोग के त्वरित अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गयी जिसके द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर सुरागरसी- पतारसी करते हुए त्वरित गति से दिनांक 13.11.2023 को ही मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अंकित, नरेश सिहं तथा नरेश सिंह को चोरी ऑटो विक्रम के साथ धर दबोचा।
*नाम पता अभियुक्त*
1-अंकित पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम दारानगर थाना कोतवाली नगर बिजनौर जिला बिजनौर उ0प्र0।
2-नरेश सिहं पुत्र हेतराम सिंह निवासी मौहल्ला छोटा पुरिया ग्राम स्माऊ थाना चांदपुर जिला बिजनौर उ0प्र0।
*बरामद सामग्री*-
एक अदद ऑटो विक्रम सं0- UK 14TA 0777
*पुलिस टीमः-*
उ0नि0 इन्द्र सिंह गडिया
का0 717 प्रदीप
का0 685 गजेन्द्र