हरिद्वार 03/11/23
आगामी धनतेरस, और दीपावली के पर्व के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार में बॉर्डर पार से मिलावटी और सिंथेटिक सामानों की सप्लाई होती है जिससे मिठाईयां और अन्य खाने के सामान बनाए जाने से शरीर में कई तरह की बिमारियां होने की संभावना रहती है ।
इस संबंध श्यामपुर पुलिस एवं फूड सेफ्टी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बिजनौर मुरादाबाद बरेली से आने वाले सभी दुग्ध और पनीर और अन्य सामानों से भरे हुए वाहनों को चेक किया गया और उनमें से करीब ऐसे वाहन जो दूध मावा पनीर लेकर हरिद्वार आ रहे थे , 26 लोगों के माल का सैंपल लेकर लैब में भेजा जा रहा है।