रुड़की हरिद्वार
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा बादशाह होटल के पास से अभियुक्त मोनू चोपड़ा को ई रिक्शा से नशे के इंजेक्शन तस्करी करते हुए दबोचा गया।
अभियुक्त इंजेक्शन अयान निवासी नगला इमरती से थोक के भाव लेकर रूड़की शहर क्षेत्र के आस-पास के नशे के आदि लोगों ऊंचे दामों में बेचता है।
*नाम पता अभि0:-*
1- मोनू चोपड़ा पुत्र स्व0 नकली राम चोपड़ा निवासी टोडा कल्याणपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार उम्र लगभग 29 वर्ष
*बरामदगी का विवरणः-*
1- 600 अवैध नशीले इंजेक्शन (1200 ग्राम)
2. परिवहन में प्रयुक्त ई रिक्शा
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 नितिन सिंह बिष्ट
2- हे0का0 393 विपिन