हरिद्वार : अनुसूचित जाति पूर्वदशम कक्षा 9 से 10 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति के अन्तर्गत जिन छात्र/छात्राओं के बैंक खाता डी0बी0टी0 अनेबल नही है, उनके खाते डी0बी0टी0 अनेबल किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आज दिनाॅंक 16-10-23 को विकासभवन स्थित सभागार में बैठक आहूत की गई जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, उपप्रबन्धक, जिला अग्रणी प्रबन्धक कार्यालय, हरिद्वार व शिक्षण संस्थाओं के संस्थाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
सर्वप्रथम जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि आई0टी0 सैल, समाज कल्याण ,उत्तराखण्ड देहरादून से अनुसूचित जाति के पूर्वदशम कक्षा 9 से 10 में 258 छात्र/छात्राओं तथा अनुसूचित जाति दशमोत्तर के 361 कुल 619 छात्र/छात्राओं की सूची प्राप्त हुई है जिनका बैंक खाता डी0बी0टी0 अनेबल नही होने के कारण उनको छात्रवृत्ति का लाभ नही दिया जा सका है, जिसके क्रम में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि प्रायः छात्र/छात्राओं के द्वारा बैंक शाखाओं में सम्पर्क कर सम्बन्धित बैंक द्वारा छात्र/छात्राओं को उनका खाता आधार से लिंक होने सम्बन्धी सूचना दी जाती है जबकि बैंक खाता आधार से लिंक होना एवं बैंक खाता डी0बी0टी0 अनेबल होना दोनो अलग-अलग बात है, संभावना है कि अधिकांश छात्र/छात्राओं के बैंक खाता आधार से लिकं हो किन्तु आवश्यक नही है कि वे डी0बी0टी0 अनेबल भी हों। बैंठक में श्री रजत, उपप्रबन्धक द्वारा डी0बी0टी0 अनेबल किये जाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे छात्र/छात्राओं की सूची सभी शिक्षण संस्थाओं को ईमेल के माध्यम से प्रेषित करें तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया गया कि वे 02 दिन के अन्तर्गत सूची में अंकित सभी छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान सुनिश्चित करवाने हेतु खाता डी0बी0टी0 अनेबल कराये जाने हेतु बैंकांे से व्यक्तिगत सम्पर्क करना सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही से मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अवगत कराया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित जिला अग्रणी प्रबन्धक के प्रतिनिधि श्री रजत, उपप्रबन्धक को डी0बी0टी0 अनेबल किये जाने में बैंकों में आ रही कठिनाईयों के सम्बन्ध में सभी बैंकों को दिशा-निर्देश जारी किये जाने एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी से समन्वय स्थापित कर डी0बी0टी0 एनेबल की प्रक्रिया को छात्र/छात्राओं को आसानी से समझाने हेतु एक चैकलिस्ट/पम्पलेट/फ्लो चार्ट तैयार कर मुख्य शिक्षा अधिकारी/समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त शिक्षण संस्थाओं को व्हाहट एप/ईमेल के माध्यम से प्रेषित किये जाने के निर्देश भी दिये गए, साथ ही डी0बी0टी0 अनेबल किये जाने में छात्र/छात्राओं को बैंक में आ रही कठिनाई दूर किये जाने हेतु जिला अग्रणी प्रबन्धक एवं उपप्रबन्धक को मोबाइल संख्या 8171977110 एवं 8859885388 समस्त शिक्षण संस्थाओं को उपलब्ध कराये गए जिस पर सम्पर्क कर उक्त समस्या का समाधान किया जा सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share