हरिद्वार
दिनांक 15-10-2023
*कोतवाली गंगनहर*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में बाहरी प्रदेशों से आये कर्मचारी/मजदूर/फड़ ठेली वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर कर्मचारी/मजदूर/फड़ ठेली के विरूध्द सत्यापन अभियान चलाये जाने हेतु रवाना किया गया।
उक्त क्रम में पुलिस टीम द्वारा रामनगर, सलेमपुर राजपुताना आदि स्थानों पर सत्यापन के दौरान 125 व्यक्तियों को चैक किया गया जिसमें 10 व्यक्तियों को चैक करने पर अनियमितता पाए जाने पर चालान अन्तर्गत धारा 83 पुलिस एक्ट में किया गया।