लक्सर हरिद्वार
दिनांक 24.09.2023 को वादी राजेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र श्रीराम वर्मा निवासी मौ0 शिवपुरी कोतवाली लक्सर द्वारा थाना कोतवाली लक्सर पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 23.09.2023 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लक्सर बाजार में वादी के दोस्त की लड़की के हाथ से 02मोबाइल फोन छीन लिया है जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया ।
घटना के अनावरण हेतु
त्वरित कार्यवाही कर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विशाल पुत्र राजेश को उपरोक्त चोरी किये 02 मोबाइल के साथ शुगर मील लक्सर के पीछे से पकडा गया।
नाम पता अभियुक्तः-
विशाल पुत्र राजेश निवासी खंडजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार
बरामदगी-
1-02 मोबाइल फोन
पुलिस टीमः-
1- उ0 नि0 विपिन कुमार
2- कानि0 दीपक
3- कानि0 जितेन्द्र नेगी-
4-होगा0 गौरव