बहादराबाद हरिद्वार
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025* के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुपालन में थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा दौराने गस्त कोर कॉलेज के पास से एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी किशोर को 34.02 ग्राम अवैध स्मैक व वाहन मोटर साइकिल के साथ हिरासत में लिया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बहादराबाद हरिद्वार पर मु0अ0सं0- 371/23 धारा- 8/21/60(3) एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभि0 व बाल अपचारी को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त*
1- शाहनवाज पुत्र हनीफ नि0 भारापुर थाना बहादराबाद हरिद्वार
2- बाल अपचारी किशोर उम्र- 15 वर्ष
*बरामदगी*
34.02 ग्राम स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल
*पुलिस टीम*
1- प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद रविन्द्र शाह
2- व0उ0नि0 आनन्द मेहरा
3- उ0नि0 पंकज कुमार
4- कानि0 764 दिनेश चौहान
5- कानि0 596 अंकित कुमार
6- कानि0 258 नरेश कुमार (A.N.T.F. हरिद्वार)